खंडवा गौ हत्या मामला: कमलनाथ सरकार के फैसले से गरमाई सियासत, अब चिदंबरम ने किया विरोध

Edited By suman, Updated: 09 Feb, 2019 12:03 PM

chidambaram protested against kamal nath s decision

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गौ -हत्या के तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाए जाने को लेकर अब सियासत गरमाती जा रही है। खुद कांग्रेस के नेताओं ने इसका विरोध किया है। अब पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने...

भोपाल: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में गौ -हत्या के तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाए जाने को लेकर अब सियासत गरमाती जा रही है। खुद कांग्रेस के नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। अब पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कमलनाथ सरकार को संकेत दिया है कि उनसे गलती हुई है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'मध्य प्रदेश गौकशी मामले में एनएसए लगाया जाना गलत था।'


PunjabKesari

 

दिग्विजय सिंह ने भी जताई आपत्ति
कमलनाथ सरकार के इस कदम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि, 'रासुका की बजाए आरोपियों के खिलाफ गोरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। गौवध पर रासुका (एनएसए) नहीं लगनी चाहिए। '


PunjabKesari
 

कांग्रेस विधायक भी नाराज
इस मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखकर एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, कि 'जिस तरह की घटना वहां घटित हुई है वह निश्चित बेहद शर्मनाक है। परंतु मेरा आपसे यह भी अनुरोध है कि इस प्रकार की घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने से पहले हमें उभयपक्षों को सुनना चाहिए। उसके बाद ही निर्णय लेना चाहिए। परंतु उस दिन की गौकशी की घटना में प्रशासन द्वारा एक पक्ष को सुना गया। इसके विपरीत आरोपी के परिवारजनों का पक्ष नहीं सुना जाना एक पक्षीय कार्रवाई है।'


PunjabKesari
 

ये है पूरा मामला
दरअसल, खंडवा जिले के मोघट थाने के खरखाली गांव में गौ हत्या के मामले में पकड़े गए।  तीन आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। तीन आरोपियों में से दो को बीते शुक्रवार और एक को सोमवार को पकड़ा गया था। तीनों आरोपियों- नदीम, उसके भाई शकील व आजम पर एनएसए की कार्रवाई की गई है और तीनों जेल में हैं।


PunjabKesari
 

पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ बहुगुणा के अनुसार, नदीम आदतन अपराधी है और कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उस पर पूर्व में भी गौ हत्या का आरोप लग चुका है। पुलिस को सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका थी। इसी के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। राज्य में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आने के बाद गौ हत्या के मामले में एनएसए की यह पहली कार्रवाई है।
 

PunjabKesari
 

ये है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980, देश की सुरक्षा के लिए सरकार को अधिक शक्ति देने से संबंधित एक कानून है। यह कानून केंद्र और राज्य सरकार को गिरफ्तारी का आदेश देता है। यदि किसी व्यक्ति ने कोई ऐसा काम किया है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा होता है तो राज्य सरकार उस पर रासुका लगा कर जेल भेज देती है। जैसे दंगे होने पर रासुका लगा दी जाती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!