Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Sep, 2024 04:43 PM
शहरों में इन दिनों झमाझम बारिश देखने को मिल रही है,
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के कई शहरों में इन दिनों झमाझम बारिश देखने को मिल रही है, इस बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ के हालत बन गए है,ज्यादा बारिश की वजह से आम जनजीवन पर ख़ास प्रभाव भी पड़ा है, इसी को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारी और कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की, इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को बारिश के दौरान होने वाले जलजमाव और हादसों को रोकने के निर्देश दिए हैं।
सभी अधिकारियों ने बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री को अब तक की गई तैयारी की भी जानकारी दी, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक के माध्यम से बताया की इंदौर में पूर्व में हुई बारिश और जलजमाव से बने हालात से सबक लेते हुए अब व्यापक इंतजाम किये गए है, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के भी निर्देश दिए है।