CM मोहन आज बुधनी में भरेंगे हुंकार... इंदौर में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को अंतरित करेंगे राशि

Edited By meena, Updated: 09 Nov, 2024 01:10 PM

cm mohan will roar in budhni

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे...

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके अलावा वे इंदौर से लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में एक हजार 573 करोड़ रुपए की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। दोपहर को डॉ यादव बुधनी विधानसभा के ग्राम सतराना रेहटी और लाड़कुई में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में नवंबर महीने की किश्त के रूप में 1250 रूपये के मान से जमा करेंगे। इसके साथ सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रूपये का भी इस दौरान अंतरण होगा।

मुख्यमंत्री डॉ यादव इंदौर जिले के 155 दिव्यांगजनों को मोटोराइज्ड ट्रॉयसाइकल, नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 81 छात्र/छात्राओं को लेपटॉप, छह दंपत्तियों को मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता, 130 दिव्यांग वृद्धजनों को डिजीटल श्रवण यंत्र, 99 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, बैसाखी और कैलीपर्स प्रदान करेंगे। साथ ही सशक्त पोटर्ल के माध्यम से निजी क्षेत्र की कम्पनियों में चयनित 5 दिव्यांगजनों को नियुक्ति-पत्र भी सौंपेंगे। डॉ यादव की उपस्थिति में पांच हजार से अधिक बालिकाओं द्वारा तलवार चलाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का कार्यक्रम भी होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!