CM शिवराज ने की युवा नीति की घोषणा, प्रदेश के युवाओं पर सौगातों की बरसात, जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2023 01:55 PM

cm shivraj announced the youth policy

उन्होंने राजधानी भोपाल में यूथ महापंचायत कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं के बीच प्रदेश की युवा नीति की घोषणा कर दी।

भोपाल (विवान तिवारी) : मध्य प्रदेश के युवा बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश की युवा नीति का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे और अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस इंतजार को खत्म करते हुए युवा नीति की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में उन्होंने राजधानी भोपाल में यूथ महापंचायत कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं के बीच प्रदेश की युवा नीति की घोषणा कर दी।

PunjabKesari

 

कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमने अपने बच्चों के लिए यूथ पॉलिसी बनाई है, हमारे पास 10000 सुझाव आये हैं। भाजयुमो ने, एबीवीपी ने भी युवाओं से सुझाव लिए। हमने व्यापक पैमाने पर विचार-विमर्श किया और हमने फिर यह युवा नीति बनाई है। यह केवल कर्मकांड नहीं है, यह तुम्हारी जिंदगी बनाने का विनम्र प्रयास किये हैं।

PunjabKesari
 

जानिए सीएम शिवराज की प्रमुख घोषणाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा नीति की घोषणा करते हुए कहा कि हम खैरात नहीं चाहते, हम काम करके कमाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। जो हम मध्यप्रदेश की धरती पर करेंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हम बना रहे हैं। लर्न एंड अर्न के अंतर्गत युवाओं को 8000 रुपए कम से कम दिए जायेंगे, 1 जून से रजिस्ट्रेशन और 1 जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

PunjabKesari

 

उनके द्वारा की गई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं:-

• युवा आयोग का पुनर्गठन किया जाएगा। 5 अप्रैल तक कर दिया जाएगा। जो युवाओं की समस्या सुनेगा।
• अगले साल जो बजट आएगा उसमें युवा बजट अलग से आएगा।
• इस साल 750 करोड़ का बजट है खेल विभाग का।
• मध्यप्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम आयोजित किए जाएंगे।
• योग की शिक्षा शुरू करेंगे, हर गांव में खेल का मैदान बनाया जाएगा।
• मुझे लगता है कि हम कई भाषाएं सीखकर नौकरी पा सकते हैं। यदि बच्चे अलग-अलग भाषाएं सीखना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था करेंगे। इंक्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे।
• 100 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा।
• जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केन्द्र शुरू करेंगे।
• ट्राइबल म्यूजियम की अवधि पर हमारे कलाकारों को मानदेय
• अब केवल वन टाइम ही परीक्षा शुल्क देना होगा। अलग-अलग परीक्षा के लिए शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी।
• अगर इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा तो उन बच्चों को मध्यप्रदेश भवन में निशुल्क रहने की व्यवस्था की जाएगी।
• मां तुझे प्रणाम योजना के तहत यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!