खिल उठे चेहरे...सरकारी नौकरी की मिली सौगात, 400 से ज्यादा युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2026 08:47 PM

400 young people received government jobs at the job fair

छत्तीसगढ़ के सुरक्षा और विकास के इतिहास में शनिवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। केंद्र सरकार के राष्ट्रव्यापी ‘रोजगार मेला' के तहत रायपुर के आरंग स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र में आयोजित कार्यक्रम...

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुरक्षा और विकास के इतिहास में शनिवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। केंद्र सरकार के राष्ट्रव्यापी ‘रोजगार मेला' के तहत रायपुर के आरंग स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 400 से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न सुरक्षा बलों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। ये युवा अब सीआरपीएफ, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जैसे प्रतिष्ठित सुरक्षा बलों का हिस्सा बनकर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें देश सेवा की नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित 18वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के दौरान देशभर के 61 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का आयोजन देश के 45 विभिन्न स्थानों पर किया गया, जहाँ नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सुरक्षा बलों और अन्य केंद्रीय विभागों में अपनी सेवाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये नियुक्तियां राष्ट्र निर्माण का निमंत्रण हैं, जो न केवल युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करेंगी बल्कि देश की सीमाओं और आंतरिक व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगी।

ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहू ने मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने रोजगार को मिशन मोड में लाकर युवाओं के आत्मविश्वास, सामर्थ्य और सपनों को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं की क्षमता और भारत के उज्ज्वल भविष्य पर प्रधानमंत्री जी के अटूट विश्वास को दर्शाती है। मंत्री साहू ने रोजगार मेला के माध्यम से नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता मेहनत, अनुशासन और संकल्प का प्रतिफल है। उन्होंने सभी नवनियुक्त युवाओं एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने जानकारी दी कि रायपुर केंद्र में कुल 400 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 25 युवाओं को साहू ने स्वयं मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

ये सभी युवा सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ सहित विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र बलों एवं विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। अपने संबोधन में मंत्री साहू ने कहा कि रोजगार मेला यह सिद्ध करता है कि आज युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी है, और यही शक्ति आने वाले वर्षों में भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। इस अवसर पर शालिन, आईपीएस, आईसीजी, सीआरपीएफ, अजय कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, दुर्गा भवानी राजनाला, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), सीआरपीएफ तथा अजय कुमार सिंह, कमांडेंट, सीआरपीएफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी, नवनियुक्त युवा, उनके परिजन एवं मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ के युवा अब अपनी योग्यता के दम पर देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। सरकार का यह कदम प्रदेश में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!