कलेक्टर और SP की संयुक्त कार्रवाई, तीन तेल कारखानों पर मारा छापा

Edited By Vikas kumar, Updated: 29 Jul, 2019 05:34 PM

collector and sp joint operations strike on three oil factories

त्योहारों के मौसम में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं SP डॉ. गुरकरन सिंह ने जिले के करेली तहसील क्षेत्र में एक आयल इंडस्ट्रीज के 4 प्रतिष्ठानों पर छापेमार...

नरसिंहपुर: त्योहारों के मौसम में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं SP डॉ. गुरकरन सिंह ने जिले के करेली तहसील क्षेत्र में एक आयल इंडस्ट्रीज के 4 प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की। जिसमें एक तेल कारखाने में भारी अनियमितताएं सामने आई। आपको बता दें कि करेली में बड़े पैमाने पर तेल की पैकेजिंग का काम किया जाता है। जिले के आला अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्रवाई से तेल कारोबारियों में पूरे दिन हड़कंप की स्थिति बनी रही।

PunjabKesari, Police administration, food department, collector, raids, raid in private company, company seal, Narsimhapur, Gadarwara, Punjab kesari

दोपहर करीब तीन बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में पहले मालपानी नगर स्थित तेल कारखाने पर छापा मारा गया। जहां खाद्य तेल में बेहद गंदगी के बीच अनेक ब्रांड के तेल की पैकिंग का काम किया जा रहा था। जांच के दौरान यहां भारी अनियमितताएं उजागर हुईं, बाद में राम वार्ड नर्मदा नगर स्थित दूसरे तेल कारखाने पर जांच की गई। गंभीर अनियमितता मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तेल इंडस्ट्रीज को सील करने के निर्देश दिये हैं।  

PunjabKesari, Police administration, food department, collector, raids, raid in private company, company seal, Narsimhapur, Gadarwara, Punjab kesari

प्रशासन को लंबे समय से इन तेल कंपनियों में भारी गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। इस कार्रवाई में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एसडीएम एमके बनमहा, एसडीओपी अर्जुन सिंह उइके,खाद्य निरीक्षक सारिका दुबे, करेली टीआई नवल आर्य, करेली सीएमओ मोनिका पारधी, जीएसटी से हरिओम डेहरिया सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

PunjabKesari, Police administration, food department, collector, raids, raid in private company, company seal, Narsimhapur, Gadarwara, Punjab kesari

वहीं इस घटना को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि सुबह शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक इंडस्ट्री में सोया ऑयल में गड़बड़ी की जा रही है। बिना बैच का और एक्सपायरी डेट के बाजार में माल जा रहा है। इस शिकायत पर पुलिस, फूड विभाग और राजस्व विभाग की टीम को भेजा तो पाया गया कि वहां बहुत ज्यादा गंदगी मिली है। रजिस्टर्ड ब्रांड के अलावा मल्टीब्रांड की पैकेजिंग मिली है। यहां पर मिली अनियमितताओं  पर डिटेल इंक्वायरी जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!