Edited By Desh sharma, Updated: 10 Dec, 2025 08:35 PM

भिंड में राजनीतिक हलचल तेज है। नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार और विकास कार्य अवरोध होने से व्यथित होकर 3 पार्षदों ने कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
भिंड (देवेश चतुर्वेदी): भिंड में राजनीतिक हलचल तेज है। नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार और विकास कार्य अवरोध होने से व्यथित होकर 3 पार्षदों ने कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
वार्ड क्रमांक 39 , वार्ड क्रमांक 10 और वार्ड क्रमांक 18 के पार्षदों ने दिया इस्तीफा
भिंड शहर के वार्ड क्रमांक 39 , वार्ड क्रमांक 10 और वार्ड क्रमांक 18 के पार्षदों ने इस्तीफा देकर हड़कंप मचा दिया है। दरअसल नगर पालिका चुनाव के 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी नगर में पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी। पार्षदों ने नगरपालिका पर बड़े आरोप लगाते हुए इस्तीफा सौंप दिया।
पार्षद बोले- जनता का सामना करना मुश्किल हो रहा है,चरम पर है भ्रष्टाचार
पार्षदों का कहना है कि विकास व्यवस्था के नाम पर चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधि काम नहीं कर पा रहे थे और जनता का सामना करना मुश्किल हो रहा है। इसी बात से व्यथित होकर पार्षदों ने अपना इस्तीफा कलेक्टर को सौंप दिया।
आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 39 से भाजपा पार्षद कोशकजी मनोज अर्गल, वार्ड क्रमांक 18 से कांग्रेस पार्षद सालेहा खान और वार्ड क्रमांक 10 से भी कांग्रेस पार्षद ममता रामहेत शाक्य ने अपने-अपने पदों से इस्तीफे सौंप दिए हैं। कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के एक साथ इस्तीफों से नगरपालिका में हलचल है ।