Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2025 05:47 PM

एक तरफ देशभर में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वही दूसरी ओर मध्य प्रदेश में एक अलग ही तरह की सियासत शुरु हो गई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में एक लिस्ट जारी की थी जिसमें उन कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं...
भोपाल : एक तरफ देशभर में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वही दूसरी ओर मध्य प्रदेश में एक अलग ही तरह की सियासत शुरु हो गई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में एक लिस्ट जारी की थी जिसमें उन कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं जिन्होंने वंदे मातरम गाने से इनकार कर दिया था। जिसमें मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का नाम भी शामिल था, जिसे लेकर कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आई।
अब इसी कड़ी में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने एक लिस्ट जारी की है। जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के प्रशंसकों की लिस्ट मीडिया के सामने जारी की है। सूची में मध्यप्रदेश के कई भाजपा नेताओं के नाम सार्वजनिक शामिल हैं, जिन्होंने नाथूराम गोडसे की तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट कर जवाब मांगा है।
ये है लिस्ट