शपथ ग्रहण कार्यक्रम से एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्षदों ने ली शपथ, नगर सरकार कार्यक्रम पर लगाए राजनीतिकरण के आरोप

Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2022 05:05 PM

congress councilors took oath a day before the oath program

रतलाम में कांग्रेस के 15 पार्षदों ने शपथ कार्यक्रम से एक दिन पहले ही शपथ ग्रहण कर ली। पार्षदों ने नगर सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्षदों को शपथ कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने दिलाई।

रतलाम(समीर खान): रतलाम में कांग्रेस के 15 पार्षदों ने शपथ कार्यक्रम से एक दिन पहले ही शपथ ग्रहण कर ली। पार्षदों ने नगर सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्षदों को शपथ कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने दिलाई।

PunjabKesari

शहर की नई निगम सरकार में पहली बार मुख्य आयोजन से पूर्व कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कांग्रेस के 15 पार्षदों को शपथ दिलाई। शनिवार सुबह 11.30 बजे नगर-निगम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम कांग्रेस की मांग पर आयोजित किया गया।

PunjabKesari

नगर-निगम के नवनिर्वाचित भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय के 49 पार्षद हैं। पहली बार ऐसा हुआ है जब भाजपा पार्षदों के साथ शपथ से पूर्व कांग्रेस के पार्षदों ने शपथ ली। बता दें कि कलेक्टर सूर्यवंशी ने 7 अगस्त को विधायक सभागृह में शपथ का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया था। इसके पूर्व कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों को अलग से शपथ दिलाने के लिए पत्र लिख मांग की गई थी।

PunjabKesari

उक्त पत्र में 7 अगस्त को होने वाले शपथ समारोह को राजनीतिकरण का कांग्रेस ने आरोप लगाया था। कांग्रेस की मांग पर आयोजित कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सखलेचा, मयंक जाट आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!