Edited By meena, Updated: 09 May, 2023 03:57 PM

शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस ने प्रदेश भर में नारी सम्मान योजना लॉन्च की
छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस ने प्रदेश भर में नारी सम्मान योजना लॉन्च की। छिंदवाड़ा के परासिया में नारी सम्मान योजना की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने 2 महिलाओं से फॉर्म भरवाकर इस योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो महिलाओं को हर महीने 15 सौ रुपए दिया जाएगा। वहीं गैस सिलेंडर 5 सौ रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के शुभारंभ पर खास बात यह रही कि इस अवसर पर भाषण देने के लिए सबसे पहले सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ को आमंत्रित किया गया।
सांसद पत्नी ने प्रियानाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना नारी शक्ति के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में पहली बार किसी सभा को संबोधित करने की शुरुआत नारी सम्मान योजना से की है। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि नारी सम्मान योजना आधी आबादी के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आएगी। आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि प्रदेश भर में सबसे बढ़ी समस्या गैस और बिजली की बढ़ती हुई कीमतें हैं। आम आदमी के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में यह योजना जरूरतमंदों को राहत प्रदान करेगी।

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में हर वर्ग परेशान है चाहे वह किसान हो या नौजवान हो या घर चलाने वाली गृहणी हो। हमें जब इस योजना की शुरुआत करने का प्लान बनाया तो सबसे पहले मैंने छिंदवाड़ा से शुरुआत की क्योंकि मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत भी यहीं से हुई थी। आज भाजपा के बाद पुलिस और प्रशासन के अलावा कुछ नहीं बचा है प्रदेश की जनता उनके साथ नहीं है। भाजपा के पास केवल 5 महीने बचे हैं इस बीच में उन्हें जितना भ्रष्टाचार करना हो कर ले इसके बाद हमारी सरकार बनेगी और हम जनता के कल्याण के लिए और भी योजनाएं लेकर आएंगे। इसके बाद प्रदेश की जनता आपको विदा करेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी।