Edited By Desh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 03:29 PM

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हो चुका है और विपक्ष नए-नए तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सत्र के तीसरे दिन आज कांग्रेस विधायकों ने विरोध का अजीब ही तरीका अपनाया, सदन कार्यवाही के बीच कांग्रेस के विधायकों ने बंदर का मुखौटा पहनकर...
(भोपाल): मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हो चुका है और विपक्ष नए-नए तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सत्र के तीसरे दिन आज कांग्रेस विधायकों ने विरोध का अजीब ही तरीका अपनाया, सदन कार्यवाही के बीच कांग्रेस के विधायकों ने बंदर का मुखौटा पहनकर प्रदर्शन किया। विरोध के इस तरीके को देखकर सभी हैरान रह गए। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बंदर का मुखौटा लगाकर परिसर में दाखिल हुए। कोई इस विरोध तरीके को देखकर हंस रहा था.. तो कोई अलग ही बातें बना रहा था।
छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव सीट से विधायक सुनील उईके के इस अनोखे विरोध को देखकर सभी हक्के –बक्के रह गए। चेहरे पर मास्क लगाकर और हाथ में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की अंदाज सबसे अलग रहा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेत्रत्व में हुए इस प्रदर्शन के माध्यम से विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया और जनता से किए गए वादों को याद दिलाने की कोशिश की ।
बंदर का मुखौटा लगाकर विधायक सुनील उईके ने हाथ में नकली उस्तरा भी लिया था। जिससे इस विरोध का संदेश साफ जा रहा था कि किस ओर इशारा किया जा रहा है। कांग्रेस के विधायक 'बंदर के हाथ में उस्तरा' कहावत वाले नारे लगा रहे थे।
विधायक सुनील उईके ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता को 'बंदर' बना रही है। 'खाद नहीं मिल रही, बिजली की परेशानी से किसान परेशान हो रहा है, लेकिन सरकार को किसी चीज से मतलब नहीं है। सरकार हर वर्ग के हक पर उस्तरा चला रही है।
वहीं बीजेपी ने इस प्रदर्शन को सदन की गरिमा का अपमान बताकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।