प्रशासन की तोड़-फोड़ पर कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी, मंत्री जयवर्धन सिंह को लिखा पत्र

Edited By meena, Updated: 17 Dec, 2019 04:31 PM

congress mla expressed displeasure over the demolition of the administration

ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने प्रशासन की तोड़फोड़ की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मंत्री जयवर्धन सिंह को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की है न कि...

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने प्रशासन की तोड़फोड़ की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मंत्री जयवर्धन सिंह को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की है न कि आमजन और मध्यमवर्गीय परिवारों को नुकसान पहुंचाने की। विधायक मुन्नालाल ने प्रशासन पर चौथ वसूली शुरू करने का आरोप लगाया है। विधायक ने अपनी राय देते हुए कहा कि केवल यातायात में बाधक अवैध बिल्डिंगों को ही गिराना चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने  लिखा है कि इस कार्यवाही से जनता में सरकार के खिलाफ फीडबैक जा रहा है।  इससे लोगों में भय का वातावरण बन रहा है जिसकी वजह से नगर निगम चुनाव में पार्टी को नुकसान होगा। विधायक ने लिखा है कि तोड़फोड़ की कार्यवाही के लिए एक कमेटी बनना चाहिए जिसमें शहर के तीनों विधायकों को कमेटी में रखना चाहिए।
1. शहर की चरमराती यातायात व्यवस्था को कैसे सुगम बनाया जाए इसको लेकर तीनों विधानसभाओं की सड़कों का एक प्लान तैयार करें।
2. शहर को कैसे स्वच्छ व सुंदर बनाया जाए।
3. शहर को कैसे प्रदुषण से मुक्त कैसे किया जाए।
4. शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे और ज्यादा बेहतर बनाया जाए जिससे गरीब आमजन को लाभ मिल सके।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!