मक्का के समर्थन मूल्यों को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, सरकार को बताया किसान विरोधी

Edited By meena, Updated: 05 Dec, 2025 03:33 PM

congress raises hue and cry over maize support prices calls government anti far

मक्का की फसल को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदे जाने पर शुक्रवार को कांग्रेस ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया। रैली के रूप में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे

देवास (एहतेशाम कुरेशी): मक्का की फसल को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदे जाने पर शुक्रवार को कांग्रेस ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया। रैली के रूप में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाज़ी की और प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।

PunjabKesari

मक्का की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने की मांग को लेकर कांग्रेसी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा के हाथों में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।

मक्का को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने और यूरिया खाद का सही तरीके से समय पर वितरण और सिंचाई के लिए किसानों को सतत 10 घण्टे बिजली दिए जाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से की गई ।

PunjabKesari

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि मक्का का समर्थन मूल्य जो केंद्र सरकार ने तय किया है,वो 2400 रुपये प्रति क्विंटल है,लेकिन मंडी में मक्का 1100 और 1200 के भाव में बिक रही है, जो कि किसानों के साथ छलावा है, जब सरकार ने MSP तय किया है तो फिर मक्का MSP पर क्यों नहीं खरीदी जा रही है। ये सीधा सीधा व्यापारियों को लाभ दिया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष कहा कि ये स्थिति निंदनीय है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेसियों के साथ बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!