वर्ल्ड कप 2023: क्रिकेट प्रेमियों ने हनुमान मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए करवाया हवन यज्ञ

Edited By meena, Updated: 18 Nov, 2023 08:31 PM

cricket world cup 2023 havan yagya conducted for the victory of team india

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दुर्ग (के प्रदीप): वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत हो और इस साल के वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करें, इसको लेकर देश भर में क्रिकेट फैन दुआएं और हवन पूजन कर रहे हैं। दुर्ग ज़िले के क्रिकेट प्रेमियों ने आज अग्रसेन चौक स्थित हनुमान मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन किया।

PunjabKesari

दुर्ग जिले के अग्रसेन चौक स्थित हनुमान मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों के बैनर लगाकर हनुमान भगवान से भारत के जीत की कामना कर हवन पूजन किया। क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि जिस तरह से विश्व कप के सभी मैच भारत ने जीते है, ठीक वैसे ही फाइनल मैच भी भारत जीतेगा। उन्होंने कहा कि इस समय टीम इंडिया अपने पूरे फ़ार्म में हैं, सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए हनुमान मंदिर में हवन कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की है। वही भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम पूरे विश्व में परचम लहराएगी।

PunjabKesari

आपको बता दे कि, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर भारत की टीम फाइनल में पहुंची है, तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को फाइनल मैच होगा। जो भी विजेता होगा, विश्व कप उसे ही मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!