दमोह : पेड़ के नीचे लग रहीं शासकीय स्कूल की क्लासें, बच्चों के लिए नहीं हैं कमरों की सुविधा

Edited By meena, Updated: 20 Sep, 2024 05:58 PM

damoh government school classes are being held under trees

दमोह जिले में आज भी शासकीय स्कूल बिल्डिंग के अभाव में खुले आसमान के पेड़ के नीचे बच्चों का स्कूल लगता है...

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले में आज भी शासकीय स्कूल बिल्डिंग के अभाव में खुले आसमान के पेड़ के नीचे बच्चों का स्कूल लगता है। मामला दमोह जिले के आमखेड़ा पंचायत का शासकीय नवीन हाई स्कूल जो जहां कक्षा 1 से 8 वीं तक की क्लासों को पढ़ाया जाता है लेकिन स्कूल भवन की कमी के चलते शिक्षकों को मजबूर पेड़ के नीचे बच्चों को बिठाकर पढ़ाना पढ़ता है। शिक्षकों ने कई बार जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की लेकिन यहां आज भी बच्चों को शाला भवन नसीब नहीं हो सका। दस क्लासों में पांच स्कूल के कमरे हैं बीते चार सालों से बाकी की पांच क्लासें इसी तरह खुले आसमान के नीचे लग रही है।

PunjabKesari

बाकी एक कक्षा 9 वीं की क्लास पंचायत भवन में लग रही है। यहां पर पदस्थ शिक्षक और खुद बच्चे मानते हैं कि स्कूल के मैदान में एक साथ पांच क्लासें लगने से बच्चों की पढ़ाई सही से नहीं हो पाती वहीं जिस मैदान में स्कूल लगता है उसके ठीक बगल से हाइवे सड़क निकली जिससे वाहनों के आवागमन के कारण पढ़ाई में बाधा होती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!