Edited By Devendra Singh, Updated: 13 Nov, 2022 05:19 PM
हैदराबाद से इंदौर कैंसर की दवाई के लिए रिसर्च करने पहुंचे साइंटिस्ट की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में बीती रात नोएडा के साइंटिस्ट (scientist) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही विजयनगर थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मथुरा से जैसी ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली वह सीधे एमवाय अस्पताल पहुंचे।
इंदौर के एक होटल में ठहरे थे साइंटिस्ट
दरअसल बीते 7 दिनों से डॉ. बृजगौरव शर्मा ख्यात साइंटिस्ट एक शोध के लिए आए हुए थे। जो विजय नगर थाना इलाके में स्थित होटल में ठहरे हुए थे। उनके कर्मचारी भी मौजूद रहते थे। उनके परिजनों ने उनसे बात की, तो उन्होंने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बताया कि उनके सर में दर्द हो रहा है। तबीयत थोड़ी खराब है, वह ठीक हो जाएंगे और दोबारा हैदराबाद निकल जाएंगे। लेकिन परिजनों को नहीं पता था कि डॉ. ब्रिज गौरव की वह रात इंदौर में आखिरी होगी।
कैंसर की बीमारी पर कर रहे थे शोध
इधर विजय नगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक डॉ. गौरव शर्मा कैंसर की देसी लाइलाज बीमारी पर शोध कर रहे थे और इसी सिलसिले में संभवत इंदौर के होटल में रुके हुए थे। बीती रात जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो उनके द्वारा निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने तक उनकी हालत बिगड़ चुकी थी और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
शोध के लिए इंदौर आये थे वैज्ञानिक
इस पूरे मामले में गौरव शर्मा के भाई ने बताया कि वह बहुत सारे दवाओं पर शोध किया करते थे। उन्होंने शुगर की दवाई भी बनाई थी। इसके अलावा वह कैंसर की दवाई पर इंदौर में रिसर्च कर रहे थे, जो आखरी स्टेज पर थी। उन्होंने बताया कि कुछ भी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि वह जिस जगह रुके थे, वहां से 3 मिनट की दूरी पर हॉस्पिटल है, जाओ उनको लेकर गए हो, डॉक्टरों ने अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया हो सकता है कि कंपीटीटर को पता चल गया हो कि वह यहां है या कुछ भी उनके साथ गलत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।