सोन भद्र नदी के पास मिला वृद्ध तेंदुए का शव

Edited By Vikas kumar, Updated: 18 Aug, 2019 12:30 PM

dead body old leopard near son bhadra river forest officials cremated

सोहागपुर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सोनभद्र नदी के पास जलबिट क्र.387 में बड़ी और घनी के बीच एक वृद्ध तेंदुआ मृत अवस्था में मिला...

होशंगाबाद (गजेन्द्र राजपूत): सोहागपुर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सोनभद्र नदी के पास जलबिट क्र.387 में बड़ी और घनी के बीच एक वृद्ध तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। एसडीओ आर एस भदौरिया ने  प्रेस नोट में बताया कि संभवत यह पानी में बहकर कहीं अन्य जगह से आया है। इसकी मौत प्राकृतिक है क्योंकि उसके पंजे के नाखून और दांत घिसे हुए मिले हैं। जिससे संभावना है कि वह शिकार नहीं कर सकता था उसका पेट खाली था।

PunjabKesari

बरहाल एसटीआर ने शव का पीएम करा कर उसके सैंपल रख लिए हैं। मौत कैसे हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट में लगेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में कई मौतें पूर्व मैं हो चुकी है। यहां टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणी के शिकार भी हुए हैं। जिसके चलते वन विभाग के आला अधिकारी सतर्क रहें और तेंदुए के शव का बारीकी से परीक्षण कराया गया है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी भी शव मिलने वाली जगह पर पहुंच गए थे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!