Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Mar, 2025 03:39 PM

डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां गर्भगृह की चौखट पर पहुंचकर मत्था टेका। इस दौरान पुजारी ने पूजन अर्चन करवाया। प्रवेश वर्मा नन्दी हॉल में बैठे जहां वे शिव आराधना में लिन दिखाई दिए। वहीं महाकाल मंदिर समिति ने उनका सम्मान भी किया। दर्शन के बाद प्रवेश वर्मा ने मीडिया से चर्चा की जहां उन्होंने कहा कि महाकाल जी के आशीर्वाद से सरकार बनी है। हम हमारे किए गए सभी वादे पूरे करेंगे।
केजरीवाल को लेकर कहा कि वह विपश्यना करने पंजाब लाव लश्कर के साथ पहुंचे हैं। वह ऐसा कार्य करने के लिए इतनी गाड़ी के काफिला जिसमें करोड़ों रुपए की गाड़ियां शामिल है ले जाने की क्या आवश्यकता। वे विपश्यना करने जा रहे हैं या जो शराब का माल पंजाब में इकट्ठा किया है उसे ठिकाने लगाने जा रहे हैं यह हमें नहीं पता। आज हम बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए थे।
यहां की व्यवस्था देखकर मन प्रसन्न हो गया। हम मां नर्मदा और शिप्रा की तरह यमुना नदी का भी कायाकल्प करने में लगे हैं। जिस प्रकार प्रयागराज कुंभ में करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई उसी प्रकार हम यमुना नदी को भी शुद्ध करेंगे। औरंगजेब पर हो रही राजनीति को लेकर कहा कि उनके कुछ पूर्वज अभी यहां बच गए हैं जो उनका पक्ष ले रहे हैं।