चुनाव आयोग का मंत्री ओमकार को नोटिस जारी, यह है मामला

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 11 May, 2019 10:12 AM

ec s minister continues to issue notice to omkar this is the case

लोकसभा चुनाव के दरमियान मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री ओंकार सिंह मरकाम को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ यह नोटिस शहडोल कलेक्‍ट्रेट में 20 अप्रैल को रात में अधिकारियों की बैठक लेने के मामले में जारी किया गया है...

भोपाल: लोकसभा चुनाव के दरमियान मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री ओंकार सिंह मरकाम को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ यह नोटिस शहडोल कलेक्‍ट्रेट में 20 अप्रैल को रात में अधिकारियों की बैठक लेने के मामले में जारी किया गया है। इस बैठक को आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन मानते हुए आयोग ने मरकाम से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

PunjabKesari

दरअसल, जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शहडोल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा की तैयारियों को लेकर 20 अप्रैल की रात को शहडोल कलेक्टर के कार्यालय गए थे। वे करीब 50 मिनट वहां रहे।चुनाव आयोग ने आचार संहिता के दौरान शहडोल कलेक्टोरेट जाना और कलेक्टर से बात करने को आचार संहिता के खिलाफ मानते हुए नोटिस जारी कर दिया है। 

PunjabKesari

अनूपपुर कलेक्टर और शहडोल कमिश्नर ने जांच कर रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजी थी। इसमें मंत्री का कलेक्टोरेट जाना तो प्रमाणित हुआ पर आचार संहिता के उल्लंघन की बात सामने नहीं आई। इसके पीछे तर्क यह दिया गया कि वे पार्टी अध्यक्ष की सभा से जुड़ी जरूरी अनुमतियों के लिए कलेक्टोरेट गए थे। उन्होंने कलेक्टर की बैठक में हिस्सा नहीं लिया और कलेक्टर के कक्ष में बैठकर उनका इंतजार करते रहे। आयोग ने रिपोर्टों का परीक्षण करने के बाद मंत्री का कलेक्टोरेट जाना और कलेक्टर के साथ बात करने को नियम के विरुद्ध मानते हुए नोटिस जारी कर तामीली से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!