Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Sep, 2024 11:27 PM
सरसेड़ गांव में एक युवक ने पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर अपनी जान देने का मामला सामने आया है।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ गांव में एक युवक ने पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर अपनी जान देने का मामला सामने आया है। मामले में हरपालपुर थाना टीआई पुष्पक शर्मा ने अज्ञात लाश की शिनाख्त की है। जानकारी के अनुसार फांसी लगाने वाला मृतक ससुर ही अपनी बहू का हत्यारोपी निकला है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक गोपाल कुशवाहा ने पड़ोसी राज्य के महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के गांव चौका में शनिवार सुबह अपने पुत्र रवि के साथ मिलकर बहू की हत्या कर दी, और हत्या के बाद मृतक ने मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के थाना हरपालपुर क्षेत्र में खेत में लगे नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं उक्त पूरे मामले में दोनों राज्यों उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।