तीन बच्चों के साथ नदी में कूदा पिता, 4 और 7 साल के मासूम की मौत

Edited By meena, Updated: 20 Nov, 2023 06:13 PM

father jumped into the river with three children

खरगोन शहर से करीब 5 किमी दूर उमरखली रोड़ पर वाटर वक्र्स के समीप रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई

खरगोन(अशोक गुप्ता): खरगोन शहर से करीब 5 किमी दूर उमरखली रोड़ पर वाटर वक्र्स के समीप रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक पिता अपने तीन बच्चों के साथ नदी में कूद गया। हालांकि कुछ ही दूरी पर मछली पकड़ रहे मछुआरे और कुछ युवकों की सतर्कता से युवक और 8 वर्षीय लड़की को बचा लिया गया, जबकि एक 4 और 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बदहवास पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए, जिस पर पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी। समाजजनों को समझाईश देकर अस्पताल से रवाना किया गया।

PunjabKesari

एसडीओपी से मिली जानकारी अनुसार संजय नगर बिलाल मस्जिद निवासी बिलाल उर्फ बिल्लू पिता वाहिद अपने तीन बच्चों 7 वर्षीय फैजल, 8 वर्षीय सुहाना और 4 वर्षीय अरहान के साथ रविवार शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। 5 बजे के करीब परिजनों को मोबाइल पर सूचना मिली कि वह संतोषी माता के समीप कुंदा नदी में बच्चों के साथ कूद गया है। हादसे में बिलाल और सुहाना को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया जबकि अरहान और फैजल की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चों का पीएम कराया जा रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!