पुलवामा हमले की पहली बरसी, MP के शहीद बेटे को शत शत नमन

Edited By meena, Updated: 14 Feb, 2020 01:56 PM

first anniversary of pulwama attack

14 फरवरी 2019 का दिन भारतीय इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के रुप में दर्ज है। आज से ठीक एक साल पहले आज ही के दिन एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे...

जबलपुर: 14 फरवरी 2019 का दिन भारतीय इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के रुप में दर्ज है। आज से ठीक एक साल पहले आज ही के दिन एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। सारा देश आज उनकी शहादत पर नमन कर रहा है। हमले में शहीद हुए 40 जवानों में मध्य प्रदेश के जबलपुर का एक जवान अश्विनी कुमार भी शहीद हुआ था। उनकी शहादत को आज सारा मध्य प्रदेश याद कर रहा है और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

PunjabKesari

हमले से दहल गया था देश
फरवरी 14 की वो दोपहर जिसने हर भारतीय की आंख में आंसू ला दिए थे। जैसे जैसे देश के विभिन्न राज्यों में शहीदों के पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच रहे थे एक ओर गांव वाले आंखों में आंसू लिए शहीदों को नमन कर रहे थे तो दूसरी ओर शहीदों की शहादत पर गर्व भी महसूस कर रहे थे। इस हमले में कई ऐसे भी जवान थे जिनकी अभी शादी भी नहीं हुई थी, तो कुछ एक ऐसे थे जो अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़ कर आए थे। एक ऐसा भी जवान था जिसकी 14 दिन की मासूम बेटी थी जिसका उसने चेहरा तक न देखा था तो कोई ऐसा भी जवान था जो अपने बूढ़े मां बाप की बुढ़ापे का सहारा था। लेकिन इस आंतकी हमले ने सबकुछ एक पल में छीन लिया था।

PunjabKesari

अश्विनी की शहीदी की खबर से गांव में छाया था सन्नाटा
अश्विनी के शहीद होने की खबर से सारे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई थी। 36 वर्षीय अश्विनी पिता सुकरी काछी जबलपुर के खुड़ावल गांव के रहने वाले थे। शहीद अपने परिवार में सबसे छोटे थे उनके घर में माता पिता के अलावा पांच भाई बहन हैं। अश्विनी की शहादत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची पूरे गांव 

PunjabKesari

हर आंख थी नम
अश्विनी का पार्थिव शरीर दोपहर करीब 1 बजे सेना की गाड़ी से पैतृक गांव सिहोरा खुड़ावल लाया गया। जहां तिरंगे में लिपटे शहीद अश्विनी कुमार को देखने और अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग जुटे थे। हर आंख नम थी हर आंख में आंसू थे, लेकिन गुस्सा भी था। लोग खून का बदला खून चाहते थे।

PunjabKesari

राजकीय सम्मान के साथ हुई थी अंतिम विदाई
सीएम कमलनाथ ने उस दुख की घड़ी में परिवार को सात्वनां देकर आतंकी हमले में शहीद अश्विनी कुमार काछी को बहादुर नौजवान और पूरे प्रदेश को उन परगर्व होने की बात कही थी। शहीद की अंतिम विदाई में खुद पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कंधा दिया था और उनकी अंतिम शव यात्रा में दूर-दूर से लोग शामिल होने पहुंचे थे। वहीं इस लाल की शहादत पर सीएम कमलनाथ ने परिवार को 1 करोड़ सहायता राशि, शासकीय नौकरी और आवास देने का ऐलान किया था और शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचकर नमन किया था।

PunjabKesari

इतिहास का वो काला दिन
14 फरवरी दोपहर करीब साढे़ तीन बजे के जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

PunjabKesari

पहली बरसी पर नमन
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने इस आंतकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!