डॉ. अंबेडकर के अपमान पर हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा गिरफ्तार, कोर्ट ने जमानत खारिज की

Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Jan, 2026 08:44 PM

former high court bar president anil mishra arrested for insulting dr ambedkar

डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाने, पैरों से कुचलने और अपमानजनक नारे लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया।

ग्वालियर। (अंकुर जैन): डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाने, पैरों से कुचलने और अपमानजनक नारे लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

आरोपियों में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर के पूर्व अध्यक्ष वकील अनिल मिश्रा भी शामिल हैं। अदालत ने अनिल मिश्रा को मेडिकल आधार पर अस्पताल में भर्ती कराने के आदेश दिए, जबकि अन्य तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में बीते दिन 7 नामजद आरोपियों और अन्य के खिलाफ SC/ST एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था। फरार चल रहे आरोपियों में से चार को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया, जबकि फिलहाल तीन आरोपी अब भी फरार हैं।

अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद मामला और अधिक गर्मा गया। कोर्ट परिसर में ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए गए। आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए विरोध दर्ज कराया।

आरोपियों के वकील ने दावा किया है कि गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है, जिस पर कल सुबह ग्वालियर हाईकोर्ट बेंच में सुनवाई होगी।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!