Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Jul, 2024 11:55 AM
इंदौर में नगर निगम के पीएचई विभाग के अफसरों की लापरवाही शहर की जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नगर निगम के पीएचई विभाग के अफसरों की लापरवाही शहर की जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है। नर्मदा लाइन सुधारने तथा नई लाइन डालने के लिए पीएचई ने शहर भर में गड्ढे खोद रखे हैं, लेकिन काम पूरा होने के बाद भी कई जगह इन्हें खुला ही छोड़ दिया गया। ऐसे में बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया, जिससे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में एक मासूम डूबते-डूबते बची। दिल दहलाने वाला एक वीडियो आया है जो कि वार्ड-1 अम्मार नगर का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला और बच्ची पानी से भरे हुए गड्ढे से बचते हुए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान मासूम गड्ढे की गहराई नापने के लिए पैर डालती है, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल जाता है और पलभर में वह डूबने लगती है।। गनमीत रही गड्ढे के किनारे तक उसका हाथ पहुंच जाता है। इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक लड़का उसे देखता है और उसे खींचकर गड्ढा से बाहर निकालता है। बता दें कि चार दिन पहले का यह वीडियो अब सामने आया है।