Edited By Devendra Singh, Updated: 24 Jul, 2022 03:35 PM

इंदौर के संयोगितागंज क्षेत्र के एक हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या (student commit suicide) कर ली। पुुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर (सचिन बहरानी): संयोगितागंज क्षेत्र के एक हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या (student commit suicide) कर ली। एमवाई अस्पताल (MY Hospital) में एनेस्थीसिया विभाग से पीजी की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक जावरा कंपाउंड में जेडी हॉस्टल (JD Hostal) में मृतक छात्रा रहती थी। डॉक्टर का नाम अपूर्वा गोलानी था, जो मूल रूप से सिवनी जिले की रहने वाली है। एनेस्थीसिया के ओवरडोज लेने के कारण छात्रा मौत हुई है।
छात्रा ने छोड़ा सुसाइड नोट
होस्टल वॉर्डन (hostal vorden) के अनुसार रूम में मृतक के हाथ में ड्रिप लगी हुई थी। सबसे पहले उसके साथ ड्यूटी पर जाने वाली दोस्त ने देखा और उसके बाद वॉर्डन को मामले की सूचना दी। छात्रा ने सोसाइट नोट (suicide note) छोड़ा है। जिसका अभी पुलिस (poilce) ने खुलासा नहीं किया है। वहीं पुलिस (indore police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
