Edited By Desh sharma, Updated: 11 Oct, 2025 02:31 PM

मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए दिवाली को लेकर खुशखबरी है। लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त को लेकर खबर सामने आ रही है।
(डेस्क): मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए दिवाली को लेकर खुशखबरी है। लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त को लेकर खबर सामने आ रही है। 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में आने वाली 29वीं किस्त की को लेकर जानकारी सामने आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसके बारे में बताया है।
इस बार की राशि इसलिए भी खास है क्योंकि राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि भाई दूज से महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये भेजे जाएंगे। जबकि अब तक 1250 रुपये ही ट्रांसफर किए जाते थे।
इसी अक्टूबर से बहनों को 1500 रुपये मिलने की आस!
लाडली बहना योजना के तहत अभी 1250 रुपये दिए जा रहे हैं लेकिन सीएम ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इसे बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा। इसका पहला चरण इसी महीने से शुरू होने जा रहा है। दिवाली से पहले बहनों को 1500 रुपये मिल सकते हैं । लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त को चेक करने के लिए पोर्टल पर जाना पड़ेगा, राशि जारी होने के बाद मोबाइल पर मैसेज नहीं आता है तो ऑफिशियल पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर स्थिति को जांच सकते हैं।
वैसे अक्सर लाडली बहना की राशि 15 तारीख तक आ जा जाती है, पिछली बार 12 तारीख को ये राशि मिली थी। 1250 और 1500 रुपये को लेकर अभी इतना कहा जा सकता है कि सीएम मोहन यादव ने खुद ऐलान किया था कि भाईदूज से लाड़ली बहनों को हर महीने इस योजना के तहत 1500 रुपये दिए जाएंगे।