Edited By Devendra Singh, Updated: 25 Jul, 2022 06:25 PM
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (govind singh) ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) पर जमकर साधा निशाना।
निवाड़ी (केके बिरथरे): निवाड़ी जिले के अल्प प्रवास पर पृथ्वीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (govind singh) ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुऐ कहा कि वीडी शर्मा अपना घर नहीं बचा पाए, जहां पैदा हुऐ हैं। मुरैना (morena) उनकी पैट्रक संपत्ति है, परिवार है जो व्यक्ति अपना घर नहीं बचा सकता है। उसको सीख देने की और प्रवचन देने का अधिकार नहीं हैं।
सिंधिया के जाने से शोषण मुक्त हुई कांग्रेस: गोविंद सिंह
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर (gwalior) ना सिंधिया का गण था, ना है ना रहेगा। सिंधिया का प्रचार तंत्र था। जिस प्रकार भाजपा फर्जी प्रचार तंत्र के आधार पर देश में विकास का नमूना पेश कर रही हैं। उसी प्रकार सिंधिया अपने प्रचार तंत्र के माध्यम से नेता थे। जनता ने उन्हें बता दिया कि आपकी हैसियत क्या है? इसी प्रकार जो उनका प्रतिनिधि था, उसने हरा दिया था, उन्होंने कहा की सिंधिया कहा है। उनकी ताकत कहा हैं? अगर सिंधिया होते तो अपने प्रतिनिधि से कैसे हार गए। उनका कोई वर्चस्व नहीं है। उनके जाने से कांग्रेस नेता शोषण मुक्त हो गई है।