Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Feb, 2023 03:45 PM

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भिंड के बड़े गल्ला कारोबारी को लूटने की योजना बना रहे 4 शातिर बदमाशों को दबोच लेने सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 देशी तमंचे 2 पिस्टल और 1 कार बरामद की है।
ग्वालियर (अंकुर जैन): क्राइम ब्रांच (gwalior crime branch) ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भिंड (planning of loot trader) के एक बड़े गल्ला कारोबारी को लूटने की योजना बना रहे 4 शातिर बदमाशों को दबोच लेने सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 देशी तमंचे 2 पिस्टल और 1 कार बरामद की है। आरोपी गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के कटारे फार्म हाउस इलाके में छिपे थे और मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने देर रात में दबोच लिया। इनका एक साथी अभी फरार बताया गया है जिसकी तलाश में क्राइम ब्रांच (crime branch) की अलग-अलग टीमें लगी हुई है। पकड़े गए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और इन पर डकैती का प्रयास और हत्या सहित कई गंभीर मामले भी दर्ज हैं।
कटारे फार्म हाउस में छुपे थे बदमाश
क्राइम ब्रांच सीएसपी ऋषिकेश मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोले का मंदिर इलाके के कटारे फार्म हाउस के पास एक कार में कुछ हथियारबंद बदमाश देखे गए हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की 2 अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी कर कार की तलाशी लेकर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम शैलेंद्र सिंह सोलंकी, उमेश वर्मा, अर्जित रजत और कमल ओझा हैं। इनका एक साथी राहुल गौरैया मौके से फरार होने में सफल रहा।
गल्ला कारोबारी को लूटने की बना रहे थे योजना
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा भिंड के मच्छड क्षेत्र में रहने वाले एक बड़े गल्ला कारोबारी को लूटने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। जिसके बारे में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही इनके फरार एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस जुटी है।