Edited By Desh sharma, Updated: 27 Oct, 2025 05:26 PM

प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी को 10 हजार रुपये के ईनाम से नवाजा गया है। ये इनाम रघुवंशी को उनकी होशयारी और बहादुरी के लिए दिया गया है।
(इजहार खान): प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी को 10 हजार रुपये के ईनाम से नवाजा गया है। ये इनाम रघुवंशी को उनकी होशयारी और बहादुरी के लिए दिया गया है। दरसअल 25 अक्टूबर 2025 को वीडियोकोच बस पिछोर से ईसागढ़ होते हुए इंदौर जा रही थी, इसी दौरान बस के आगे इंजन के पास आग लगना शुरु हुई और बस में दहशत का माहौल बन गया। उस समय बस मे 40 से 45 यात्री सवार थे।
प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी ने उस समय दिलेरी दिखाते हुए पहले तो क्लीनर के साथ बस का कांच तोड़कर बाहर निकले और फिर बस की सारी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी बहादुरी और दिलेरी के लिए प्रधान आरक्षक को 10 हजार के नकद ईनाम से नवाजा गया है। अगर समय पर उन्होंने दिलेरी और होशयारी नहीं दिखाई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
क्लीनर छोटू केवट और प्रधान रक्षक अरविंद रघुवंशी ने बस के कांच तोड़कर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित निकाला था। प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी थाना कदवाया जिला अशोकनगर में पदस्थ हैं। लिहाजा अब इस बहादुरी के लिए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने अरविंद रघुवंशी को कैश अवार्ड से नवाजा है।