Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2024 06:53 PM
इस कार्रवाई में चौरई का राजस्व हमला और तीन थानों की पुलिस भी मौजूद रही
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आने वाले चांद थाना क्षेत्र में ग्राम लाल गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ नफीस उर्फ विक्की नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म कर उसकी फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। जिसके बाद महिला चांद थाने पहुंची और मामले की शिकायत की पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया था शनिवार को आरोपी नफीस के मकान पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाया गया है और उसका अवैध मकान तोड़ दिया गया है।
इस कार्रवाई में चौरई का राजस्व हमला और तीन थानों की पुलिस भी मौजूद रही, आरोपी पर 11 अगस्त को पुलिस ने मामला दर्ज किया था इसके बाद संबंधित परिवार वालों को पहले नोटिस दिया गया और अवैध अतिक्रमण में बनाए गए मकान से हट जाने के लिए कहा निश्चित समय तक वह नहीं हटे तो शनिवार को पूरी टीम पहुंच गई और अतिक्रमण को तोड़ दिया।