Edited By meena, Updated: 02 Jul, 2021 06:20 PM

वनपरिक्षेत्र लामता सामान्य के जंगल में सांभर का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन अमले ने हिरासत में लिया है। इनके पास से शिकार में बरते जाने वाले हथियार भाला एवं बरछी सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। साथ ही शिकारी कुत्तों को भी हिरासत में...
बालाघाट: वनपरिक्षेत्र लामता सामान्य के जंगल में सांभर का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन अमले ने हिरासत में लिया है। इनके पास से शिकार में बरते जाने वाले हथियार भाला एवं बरछी सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। साथ ही शिकारी कुत्तों को भी हिरासत में लिया गया है।
दरअसल, बालाघाट जिले के लामता में 4 आरोपी शिकारी कुत्तों की मदद से सांभर और चितल का शिकार करते थे। मुखबीर की सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को वन अमले ने हिरासत में लिया है। जिन्हे शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया है।

आरोपियों द्वारा बीते दिनों चांगोटोला मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास उत्तर लामता सामान्य के कक्ष क्रमांक 1283 में वन्यप्राणी सांभर का शिकार किया गया था। डिप्टी रेंजर आर एल पड़वान ने बताया कि आरोपी शिकारी कुत्तों की मदद से वन्यप्राणियों को दौड़ाते है, फिर भाला और बरछी का प्रयोग कर मौत के घाट उतार देते है। ऐसे ही मामले में वनविभाग की टीम ने पहले चार शिकारी कुत्तों को पकड़ा और फिर कुत्तों की मदद से ही शिकारियों की पहचान कर उन्हे हिरासत में लिया गया।