विकास कार्य को लेकर सरपंच का अपहरण, जंगल में बेरहमी से पीटा, अधमरा छोड़कर बदमाश फरार

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jan, 2026 04:39 PM

sarpanch kidnapped over development dispute beaten in jungle

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दबंगों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब लोकतांत्रिक व्यवस्था भी सुरक्षित नहीं रही।

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दबंगों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब लोकतांत्रिक व्यवस्था भी सुरक्षित नहीं रही। ताज़ा मामला चिन्नौनी क्षेत्र से सामने आया है, जहां दबंगों ने ग्राम पंचायत सरपंच का अपहरण कर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली।

जानकारी के मुताबिक गुजरना ग्राम पंचायत के सरपंच रामलखन जाटव शनिवार को अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान 20 से 25 दबंगों का एक झुंड वहां पहुंचा और जबरन सरपंच को गाड़ी में बैठाकर जंगल की ओर ले गया। वहां ले जाकर सरपंच के साथ बर्बरता की हदें पार करते हुए जमकर मारपीट की गई।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सरपंच को कैलारस क्षेत्र में गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सरपंच को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

विकास कार्य बना विवाद की वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पंचायत में विकास कार्य नहीं मिलने से नाराज दबंगों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। वहीं पीड़ित सरपंच रामलखन जाटव ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं और अब तक की कार्रवाई से असंतोष जताया है।

जनप्रतिनिधि भी असुरक्षित!

इस घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जब एक निर्वाचित सरपंच ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा पर क्या भरोसा किया जाए? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक किसी बड़ी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। मुरैना की यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि दबंगों के बढ़ते हौसलों की भी भयावह तस्वीर पेश करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!