Edited By Devendra Singh, Updated: 27 Jun, 2022 03:50 PM

सागर के बंडा में जमीन के विवाद को लेकर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस फरार आरोपी पति की तलाश कर रही है।
सागर (देवेंद्र कश्यप): सागर जिले के बंडा में पति द्वारा पत्नी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इस दौरान बेटी ने अपनी मां को पिटते हुए पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई बंडा थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज किया है।
मारपीट का वीडियो वायरल
बंडा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि सागर के बंडा में जमीन को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी।उसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बंडा के शांति नगर इलाके का है। यहां पति-पत्नी में जमीन को लेकर विवाद हुआ। बाद में पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें पत्नी को गंभीर चोट आई है।
बेटी ने पिता के खिलाफ दर्ज कराई FIR
पिटाई के बाद बेटी ने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बंडा थाना प्रभारी का कहना है जमीनी संबंधी मामला सामने आया था। जिसमें उसके पति के द्वारा मारपीट की गई थी। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर दिया है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।