Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jul, 2024 09:58 AM
पत्नी के साथ बिताए आंतरिक पलों का वीडियो बनाकर पति उसे ब्लैकमेल कर रहा था
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक अलग ही मामला सामने आया है। पत्नी के साथ बिताए आंतरिक पलों का वीडियो बनाकर पति उसे ब्लैकमेल कर रहा था। महिला पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है और कार की डिमांड कर रहा है। इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति ,सास ससुर और नंद पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। राऊ थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शादी 21 मई 2023 को किशनगंज इलाके में रहने वाले लखन नाम के व्यक्ति से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही महिला को पति प्रताड़ित करने लगा और आंतरिक पलों की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। सास - ससुर महिला से कहते थे कि दहेज में कुछ नहीं दिया है। उसके बाद कार की डिमांड करने लगे। इसके बाद महिला के पिता ने ससुराल वालों को समझाया लेकिन 15 फरवरी 2024 को आरोपी पति लखन ने मारपीट कर महिला को घर से बाहर कर दिया।
इसके बाद महिला अपने मायके आ गई। एक दिन आरोपी पति महिला के घर आया और उसके पिता से बात की, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को कमरे में ले जाकर और उससे बात की और कहा कि तेरे वीडियो वायरल कर दूंगा। इसलिए पिताजी से बोलकर कार देने का बोल दे इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है।