Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jul, 2024 10:10 AM

एक व्यक्ति पर दोस्त को घर बुलाकर अपनी पत्नी के साथ रेप करवाने का आरोप लगा है।
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक व्यक्ति पर दोस्त को घर बुलाकर अपनी पत्नी के साथ रेप करवाने का आरोप लगा है। महिला गुरुवार को कोतमा थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति दोस्त को खाना खिलाने के लिए घर पर लाया था। इसके बाद पति ने अपने दोस्त को कमरे में भेज दिया और दरवाजा बंद कर दिया, पति के दोस्त ने जबरन महिला के साथ दुष्कर्म किया और महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला ने अपने पति से दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला बाद में उसने जब एक घंटे बाद दरवाजा खोला तो पति का दोस्त कमरे से बाहर निकल कर चला गया। फिर महिला ने जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
पति से छुपकर थाने पहुंची महिला, पुलिस से की शिकायत
महिला कई बार घर से पुलिस में शिकायत करने के लिए निकली लेकिन पति बार-बार महिला को रास्ते से पकड़ कर वापस घर लेकर आ जाता था। महिला ने पूरी घटना की जानकारी अपनी बेटी को फोन के माध्यम से दी और फिर पति से छिप कर थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।