Edited By Desh sharma, Updated: 11 Jan, 2026 11:49 PM

रतलाम से एक बड़ा मामले का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक दंपत्ति बंगाली लड़की से देह व्यापार करवा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। जबकि मोबाइल में कई लड़कियों के कई फोटो मिले हैं।
रतलाम (समीर खान): रतलाम से एक बड़ा मामले का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक दंपत्ति बंगाली लड़की से देह व्यापार करवा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। जबकि मोबाइल में कई लड़कियों के कई फोटो मिले हैं।
दंपति के साथ वेस्ट बंगाल की लड़की हिरासत में
शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबिश देकर एक वेस्ट बंगाल की लड़की और रतलाम के एक दंपत्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में दंपत्ति के मोबाइल में बंगाल की कई लड़कियों के फोटो और आधार कार्ड भी मिले हैं जिनको लेकर जांच की जा रही है।
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने जानकारी देते हुए बताया शहर के अलकापुरी स्थित एक मकान में लंबे समय से अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थी जिसको लेकर पुलिस ने एक टीम गठित की और एक युवक को ग्राहक बनाकर भेजा। दबिश के दौरान मौके से देह व्यापार में लिप्त एक वेस्ट बंगाल की लड़की और दंपति को हिरासत में लिया है। आरोप है कि अशोक ओर सविता जो पत्नी पत्नी है लड़की से देह व्यापार करा रहे थे।
तीनों को औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस लेकर आई है जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मकान मालिक अशोक ने बताया कि 1000- 1500 के मान कर ग्राहक बुलवाकर अनैतिक काम करवाया जा रहा था। इसके साथ ही पूछताछ ओर जांच के दौरान मकान मालिक के मोबाइल में बंगाल की कई लड़कियों के फ़ोटो और आधार कार्ड भी मिले हैं जिसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है। सूचना पर महिला थाना प्रभारी रेखा चौधरी, थाना औद्योगिक प्रभारी, सब इंस्पेक्टर ध्यानवीर सोलंकी, कॉन्स्टेबल पवन मेहता, महिला कॉन्स्टेबल टीना समेत अन्य मौके पर पहुंचे।