Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2026 11:04 AM

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सिवनी मालवा की एक नाबालिग के साथ दो दिन में दो बार रेप और गैंगरेप किया गया। और सबसे चौंकाने वाली बात? इसके पीछे उसकी खुद की करीबी सहेली और उसका भाई है।
घटना का विवरण
पीड़िता के मुताबिक, बुधवार दोपहर सहेली उसे घुमाने के बहाने जंगल में ले गई। वहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने नशीली गोली खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों में सहेली का भाई भी शामिल है, जो गैरेज में काम करता है।
पीड़िता ने यह भी बताया कि दो दिन पहले भी वही सहेली उसे बायपास पर ले गई थी। वहां एक युवक ने नशीली गोली खिलाकर उसके साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर के कारण चुप रही।
परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया
घटना के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पूरी सच्चाई सामने आई। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे जिले में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।