घड़ी डिटर्जेंट कंपनी में बड़ी लापरवाही, हौज में मिली कर्मचारी की लाश

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 08 Mar, 2019 04:22 PM

in detergent company dead body of the staff found in the hawk

औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर नम्बर 3 में स्थित देश की जानी मानी डिटर्जेंट कंपनी घड़ी में गुरुवार रात की शिफ्ट में कार्य करने गए संदीप पिता सुरेश पंवार उम्र 27 वर्ष निवासी सागौर की लाश फेक्ट्री परिसर में स्थित एक गंदे पानी के हौज के बाहर मिली...

पीथमपुर: औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर नम्बर 3 में स्थित देश की जानी मानी डिटर्जेंट कंपनी घड़ी में गुरुवार रात की शिफ्ट में कार्य करने गए संदीप पिता सुरेश पंवार उम्र 27 वर्ष निवासी सागौर की लाश फेक्ट्री परिसर में स्थित एक गंदे पानी के हौज के बाहर मिली।

PunjabKesari

मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की मौत की सूचना सुबह मिली और जब में कंपनी पहुंचा तो संदीप की लाश को हौज से बाहर निकाल कर रख दिया गया था। तत्पश्चात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है। कर्मचारी संदीप की मौत किन हालातो में व कैसे हुई इस पर से अभी पर्दा उठना बाकी है। इस घटनाक्रम से बाल्मीकि समाज में आक्रोश व्याप्त है और समाज के लोग धरने पर बैठ गए है। समाजजनों की मांग है कि संदीप की मौत की सूक्ष्म जांच की जाए तथा जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

PunjabKesari

बता दें कि, दो वर्ष पूर्व भी एक आदिवासी मजदूर की पानी मे डूबने से मौत हुई थी। इस बार भी प्रथम दृष्टि में हेल्थ एंड सेफ्टी व प्रदूषण विभाग की लापरवाही का नजर आ रहा है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!