Edited By meena, Updated: 26 Nov, 2024 03:45 PM
भारतीय क्रिकेटरों अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, ऋषभ चौहान मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा महाकाल...
उज्जैन (विशाल सिंह) : भारतीय क्रिकेटरों अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, ऋषभ चौहान मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा महाकाल (भगवान शिव) का आशीर्वाद लिया। क्रिकेटरों ने इस अवसर पर यहां बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी भाग लिया। वे आरती के दौरान नंदी हॉल में एक साथ बैठे और भगवान महाकाल की भक्ति में लीन दिखे। भस्म आरती सुबह करीब साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे के बीच ब्रह्म मुहूर्त में की जाती है।
मंदिर के पुजारी के अनुसार भस्म आरती से पहले बाबा महाकाल का जल से पवित्र स्नान और पंचामृत महाभिषेक किया गया, जिसमें भगवान का दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से अभिषेक किया गया। इसके बाद भांग, चंदन से बाबा महाकाल का श्रृंगार किया गया और फिर उन्हें वस्त्र पहनाए गए। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच भस्म आरती की गई। आरती के बाद क्रिकेटर बाबा महाकाल के गर्भगृह पहुंचे और बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। क्रिकेटरों ने कहा कि बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्होंने कामना की कि बाबा महाकाल सभी पर कृपा बनाए रखें।
क्रिकेटर अक्षर पटेल ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगा, जब भी मैं यहां आता हूं, भगवान महाकाल की पूजा करता हूं। मैं हर साल यहां आता हूं।" उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन के लिए गर्मजोशी से भरे आतिथ्य के लिए पुजारियों और मंदिर प्रबंधन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "यहां के पुजारी, जो दर्शन के दौरान हमारा मार्गदर्शन करते हैं, हमें अच्छा उपचार प्रदान करते हैं और शांतिपूर्ण पूजा करने में मदद करते हैं।