युगपुरुष धाम आश्रम पर इंदौर प्रशासन रखेगा पैनी नजर, 10 बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर ने लिया फैसला

Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2024 04:27 PM

indore administration will keep a close watch on yugpurush dham ashram

इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में हुई बच्चों की मौत और बीमार होने की घटना के बाद से जिला प्रशासन बेहद सक्रिय हो गया है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में हुई बच्चों की मौत और बीमार होने की घटना के बाद से जिला प्रशासन बेहद सक्रिय हो गया है। प्रशासन के अधिकारी अब शहर के सभी आश्रम और संस्थाओं पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा निगरानी के लिए एक ऐप भी तैयार किया गया है। इस एप पर संस्था से जुड़े सभी रिकॉर्ड को अपलोड करना जरुरी होगा। इसके साथ ही प्रशासन की टीम समय-समय पर यहां का दौरा भी करेगी।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ युग पुरुष धाम आश्रम से जुडी सभी गड़बड़ियों की जांच को पूरा कर लिया गया है। साथ ही यहां रहने वाले सभी बच्चों का वेरिफिकेशन भी किया गया है। यहां क्षमता से ज्यादा बच्चों को रखा गया था और कई बच्चों की मौत को भी छुपाया गया था। इस मामले को लेकर भी आवश्यक कारवाई की जाएगी।

PunjabKesari

साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावर्ती ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा और वही बच्चों की संख्या को लेकर एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें 300 बच्चों की संख्या बताई गई। इस मामले में कलेक्टर ने की किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम लगातार शहर की सभी शासकीय और निजी संस्था और आश्रम पर अपनी नजर रखे हुए है ताकि समय रहते लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!