Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2024 04:27 PM
इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में हुई बच्चों की मौत और बीमार होने की घटना के बाद से जिला प्रशासन बेहद सक्रिय हो गया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में हुई बच्चों की मौत और बीमार होने की घटना के बाद से जिला प्रशासन बेहद सक्रिय हो गया है। प्रशासन के अधिकारी अब शहर के सभी आश्रम और संस्थाओं पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा निगरानी के लिए एक ऐप भी तैयार किया गया है। इस एप पर संस्था से जुड़े सभी रिकॉर्ड को अपलोड करना जरुरी होगा। इसके साथ ही प्रशासन की टीम समय-समय पर यहां का दौरा भी करेगी।
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ युग पुरुष धाम आश्रम से जुडी सभी गड़बड़ियों की जांच को पूरा कर लिया गया है। साथ ही यहां रहने वाले सभी बच्चों का वेरिफिकेशन भी किया गया है। यहां क्षमता से ज्यादा बच्चों को रखा गया था और कई बच्चों की मौत को भी छुपाया गया था। इस मामले को लेकर भी आवश्यक कारवाई की जाएगी।
साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावर्ती ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा और वही बच्चों की संख्या को लेकर एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें 300 बच्चों की संख्या बताई गई। इस मामले में कलेक्टर ने की किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम लगातार शहर की सभी शासकीय और निजी संस्था और आश्रम पर अपनी नजर रखे हुए है ताकि समय रहते लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।