इंदौर शहरवासियों को 19 दिनों तक झेलना होगा जल संकट

Edited By suman, Updated: 12 Sep, 2018 11:31 AM

indore cities to suffer for 19 days water crisis

शहर के लोगों को 19 दिन और जलसंकट से जूझना होगा। जलूद स्थित नर्मदा परियोजना में सुधार संबंधी काम जारी हैं, जिन्हें पूरा होने में 30 सितंबर तक का वक्त लगेगा। इस कारण टंकियां नहीं

इंदौर : शहर के लोगों को 19 दिन और जलसंकट से जूझना होगा। जलूद स्थित नर्मदा परियोजना में सुधार संबंधी काम जारी हैं, जिन्हें पूरा होने में 30 सितंबर तक का वक्त लगेगा। इस कारण टंकियां नहीं भरने, पानी कम आने, नहीं आने और कम दबाव से आने का सिलसिला जारी है। सामान्य दिनों में शहर को रोज करीब 410 एमएलडी पानी मिलता है लेकिन फिलहाल यह आंकड़ा 360 एमएलडी के आसपास है। नगर निगम ने 23 जुलाई से जलूद में शटडाउन कर सुधार कार्य शुरू किए थे लेकिन डेढ़ महीने से ज्यादा होने के बावजूद 30 प्रतिशत काम अधूरे हैं।
PunjabKesari
निगम इंजीनियरों का कहना है कि अभी जलूद से इंदौर आने वाले पानी का 15 से 20 प्रतिशत लाइन लॉस, लीकेज आदि कारणों से बह जाता है। पंपों में सुधार और पुरानी लाइन बदलने से फालतू बहने वाले पानी का आंकड़ा पांच-सात एमएलडी तक सिमट सकता है। यदि निगम ने 10 एमएलडी पानी भी बचा लिया तो इतना पानी करीब 50 हजार लोगों के इस्तेमाल के लिए काफी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!