अस्पताल में 19 करोड़ रुपए से बनी लिफ्ट...नहीं सह पा रही एक मरीज का वजन...सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग

Edited By meena, Updated: 08 Jan, 2026 02:21 PM

the lift built at a cost of rs 19 crore at betul district hospital has broken

मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में 19 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित क्रिटिकल केयर यूनिट में लगाई गई लिफ्ट लंबे समय बाद भी दुरुस्त नहीं की जा सकी है। ठेकेदार द्वारा इसे सुधारने में लापरवाही बरती जा रही है...

बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में 19 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित क्रिटिकल केयर यूनिट में लगाई गई लिफ्ट लंबे समय बाद भी दुरुस्त नहीं की जा सकी है। ठेकेदार द्वारा इसे सुधारने में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे भवन के हैंडओवर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दावा किया गया था कि क्रिटिकल केयर यूनिट में भारी वजन उठाने वाली आधुनिक लिफ्ट लगाई गई है, लेकिन हकीकत यह है कि लिफ्ट एक व्यक्ति या मरीज का भी वजन नहीं सह पा रही है। लिफ्ट का सेंसर एक व्यक्ति के खड़े होते ही ओवरलोड दिखाने लगता है। हालांकि यह भवन लगभग एक माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है, लेकिन अब भी कई व्यवस्थाएं अधूरी हैं।

PunjabKesari

इस संबंध में ठेकेदार सुरेंद्र खत्री का कहना कि भवन सौंपा जा चुका है, अब इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। वहीं, सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े ने कहा कि लिफ्ट की समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है और इसे जल्द बेहतर कराने का प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर और आइसोलेशन वार्ड के करीब 30 मरीजों को क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि यहां मरीजों के लिए कई आवश्यक इंतजाम अधूरे हैं। इससे मरीजों, डॉक्टरों और परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!