Indore: 'सर तन से जुदा' नारे लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, शहर में दंगा फैलाने का आरोप

Edited By Devendra Singh, Updated: 29 Jan, 2023 04:09 PM

indore police 4 accused arrested for hate speech

इंदौर शहर की फिजा बिगड़ने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इंदौर (सचिन बहरानी): शहर की शांति और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश (try to disturb law in order) करने वाले अब पुलिस (police) की गिरफ्त में है। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वाले जिहादी (jihadi mentality) मानसिकता वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुताबिक इन चारों के ऊपर इंदौर शहर में आग लगाने और सर तन से जुदा जैसे नारे लगाकर दंगे फैलाने के लिए लोगों को उकसाने का आरोप हैं। जिसके बाद पुलिस ने प्रतिबंधित कार्रवाई करते सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। 

PunjabKesari

दंगा फैलाने के लिए लोगों को उकसाने का आरोप

दरअसल सदर बाजार थाना क्षेत्र में फिल्म पठान (Pathan Movie) के विरोध के चलते 2 समुदाय आमने-सामने हुए थे। जिसमें मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर शहर की शांति व्यवस्था को खराब करके, दंगा फैलाना और लोगों को उकसाने का आरोप हैं।  पुलिस ने बताया कि 'सर तन से जुदा' जैसे नारे लगाते हुए वीडियो कुछ संदिग्धों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो की पहचान करके 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इंटेलिजेंट विभाग कर रहा है मामले की जांच 

पकड़े गए आरोपी शादाब साजिद मोहम्मद खालिद और मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया है। हालांकि इनकी अन्य और भी भूमिकाओं पर जांच की जा रही है। शहर में इंटेलिजेंट विभाग भी लगातार निगाह बनाए हुए हैं। इंदौर में भड़काऊ मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और शहर की आबोहवा खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस नकल करती नजर आ रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!