महाकाल के आंगन से होगा IPPB का शुभारंभ

Edited By suman, Updated: 31 Aug, 2018 12:16 PM

ippb launches from the patio of mahakal

भारतीय डाक विभाग 1 सितंबर से देशभर की 650 ब्रांचों में आईपीपीबी योजना की शुरुआत कर रहा है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। उज्जैन में महाकाल के आंग

उज्जैन : भारतीय डाक विभाग 1 सितंबर से देशभर की 650 ब्रांचों में आईपीपीबी योजना की शुरुआत कर रहा है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। उज्जैन में महाकाल के आंगन में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत होगी। अधिकारियों के अनुसार दोपहर 3 बजे देश में एक साथ शुरुआत की जाएगी।PunjabKesariउज्जैन संभाग के प्रवर अधिक्षक एन मोरे ने बताया जनसामान्य को सुविधा जनक बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए डाक विभाग ने आईपीपीबी की शुरुआत की है। ग्राहक मोबाइल बैंकिंग एप, इंटरनेट, एटीएम तथा पोस्ट ऑफिस काउंटर पर सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। एप के माध्यम से ग्राहक बिजली, टेलिफोन बिल आदि का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही ट्रेन, हवाई जहाज आदि की टिकट बुक करा सकते हैं। रुपए ट्रांसफर करने का यह सहज व सरल माध्यम होगा। गांव में लोगों को वृद्घावस्था पेंशन, बच्चों को छात्रवृत्ति का भुगतान आदि भी इस सेवा के माध्यम से होगा।
PunjabKesariप्रवर अधीक्षक ने बताया डाक विभाग की योजना महाकाल मंदिर में गंगा जल व माय स्टॉम्प आदि विक्रय करने की योजना है। इसके लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है। मंदिर प्रबंध समिति से चर्चा की जा रही है। मंदिर में स्थान का चयन होते ही। काउंटर की शुरुआत कर दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य भक्तों को गंगा जल उपलब्ध कराने की है, ताकि वे भगवान महाकाल का गंगा जल से अभिषेक कर सकें।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!