जयभान पवैया के आवास पर पहुंचे सिंधिया, 20 मिनट तक बंद कमरे में हुई मुलाकात

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Feb, 2023 03:55 PM

jyotiraditya scindia meet to jaibhan singh pawaiya house

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयभान पवैया से उनके आवास पर मुलाकात की। दरअसल सिंधिया यहां जयभान सिंह पवैया की चाची के देहांत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।

ग्वालियर (अंकुर जैन): केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) के आवास पहुंचे। दोनों नेताओं की बंद कमरे में मुलाकात हुई। तकरीबन 20 मिनट तक दोनों नेता बंद कमरे में चर्चा करते रहे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, BJP नेता जयभान सिंह पवैया के यहां, उनकी चाची के देहांत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। सिंधिया और जयभान सिंह पवैया ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया। 

पुलवामा हमले पर सवाल खड़े करने पर साधा निशाना 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुलवामा हमले पर कांग्रेस (congress) नेताओं के सवाल खड़े करने पर निशाना साधा। सिंधिया ने तल्ख अंदाज में कहा कि जो लोग हमारे जवानों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपनी रक्त की एक एक बूंद का बलिदान दिया, जो लोग उनका सम्मान नहीं कर पाते, वो क्या भारत जोड़ेंगे? जो लोग उसकी व्याख्यान कर रहे हैं उनकी जितना निंदा की जाए उतना कम है। 

जयभान पवैया की चाची के देहांत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे सिंधिया 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने घर आने को लेकर बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा मेरी पूज्य चाची के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त करने सिंधिया जी मेरे घर आए हैं, वैसे भी मेरे जीवन में रहस्यमई बातें कुछ है नहीं, मैं सिद्धान्तों की राजनीति करता हूं, इसलिए इसे किसी राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। इसे कूटनीति रणनीति राजनीति जैसी शब्दावली की दृष्टि से भी नहीं देखना चाहिए, दो नेताओं की मुलाकात होती है, तो राजनीति पर भी चर्चा होती है।

कांग्रेस पर बसरे जयभान पवैया 

पुलवामा हमले (pulwama attack) को लेकर जयभान सिंह पवैया ने भी कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, देखिए यह हिंदुस्तान किसी भी दल की 100 गलती माफ कर सकता है, लेकिन शहीदों के खून का मजाक उड़ाने वाला को हिंदुस्तान की जनता इतिहास के कूड़ेदान में फेंक देती है, आज कम्युनिस्टों दुर्दशा के पीछे भी वही कारण है, जो कांग्रेस भारत को जोड़ने की की बात करती है। उस कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए पुलवामा की शहादत और बालाकोट स्ट्राइक को झूठा ठहराने वालों को" चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए" ऐसे दलों का हिंदुस्तान के प्रजातंत्र में कोई आवश्यकता नहीं है "जनता नकार देगी इन्हें"

कमलनाथ के बागेश्वर धाम पर बोले जयभान पवैया 

बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कमलनाथ (kamal nath) के बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) से मुलाकात करने पर कहा, कोई भी नेता संतों और धर्माचार्यों के पास जा सकता है। लेकिन धर्म आचार्यों का अनुभव पुराना है। भारतीय जनता पार्टी 365 दिन हिंदुत्व के लिए काम करते हैं "लेकिन कांग्रेसी मृग मारीच की तरह सोने की खाल ओढ़कर कुछ महीनों के लिए मंदिरों के चक्कर लगाते हैं"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!