ज्योतिरादित्य सिंधिया ने PM मोदी को लिखा पत्र, बाढ़ प्रभावितों के लिए की सहायता राशि की मांग

Edited By meena, Updated: 26 Sep, 2019 12:32 PM

jyotiraditya scindia wrote a letter to pm modi

मध्यप्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। सिंधिया ने पीएम मोदी को पत्र के जरिए प्रदेश के हालातों से अवगत कराया और केन्द्र से दी जाने सहायता राशि जल्द से...

भोपाल: मध्यप्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। सिंधिया ने पीएम मोदी को पत्र के जरिए प्रदेश के हालातों से अवगत कराया और केन्द्र से दी जाने सहायता राशि जल्द से जल्द मुहैया करवाने की अपील की।

PunjabKesari

सिंधिया ने लिखा है कि मेरे द्वारा बीते दिनों दस से ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिलों में दौरा किया गया है, जहां भारी नुकसान हुआ है। लगातार भारी बारिश से फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई है, सड़कें बह गई है और भयंकर जनधन हानि हुई है, कई स्कूलों, शासकीय भवनों-कार्यालयों, बिजली के खंभों, आंगनबाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है।

PunjabKesari

साथ ही सिंधिया ने लिखा है कि इस तबाही से प्रदेश के 596 और 1761 पशुओं की मौत हुई है, 67033 मकान क्षतिग्रस्त हो गए, 1361773 किसान बुरी तरह से प्रभावित हुए और करीब 14  लाख एकड़ की फसल बर्बाद हो गई।अनुमान लगाया जाए तो प्रदेश में 10  से 15  हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। बीते दिनों केन्द्रीय दल भी सर्वे के लिए पहुंचा था और जानकारी ली। वही प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भी सर्वे कर दस करोड़ का राहत राशि के लिए प्रस्ताव भेजा था।लेकिन अबतक राशि नहीं भेजी गई है, मेरी मांग है कि जल्द से जल्द केंद्र राज्य सरकार को राहत राशि भेजे ताकि किसानों की मदद हो सके और उन्हें इस दुख की घड़ी से बाहर निकाला जा सके।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सिंधिया पिछले कई दिनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं। वे मालवा के नीमच-मंदसौर जिले में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौर करने पहुंचे थे, इसके बाद बुधवार को उन्होंने चंबल के ग्वालियर, भिड़ और मुरैना का दौरा किया। सर्वे के दौरान उन्होंने नाराजगी जताई थी और सरकार से जल्द से जल्द मुआजवा देने की मांग की थी। हालांकि सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह १५ अक्टूबर तक सभी को मुआवजा देगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!