Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2020 12:07 PM

भाजपा शासन में अंबानी पर की गई मुफ्त की मेहरबानी पर अब कमलनाथ सरकार शिकंजा कसने जा रही है। भाजपा शासन ने पूरे प्रदेश में फाइबर लाइन का नेटवर्क बिछाया है...
भोपाल: भाजपा शासन में अंबानी पर की गई मुफ्त की मेहरबानी पर अब कमलनाथ सरकार शिकंजा कसने जा रही है। भाजपा शासन ने पूरे प्रदेश में फाइबर लाइन का नेटवर्क बिछाया है, लेकिन सरकार ने उस पर कोई टैक्स नहीं लिया था। कांग्रेस सरकार ने इसे गलत मानते हुए पैसा वसूलने का मन बना लिया है। राजस्व बढ़ाने के लिए कांग्रेस सरकार इस पूरे नेटवर्क पर टैक्स वसूल करेगी। इसके लिए हर जिले में आकलन किया जाएगा। प्रदेश में पहली बार इस पैटर्न पर वसूली की जाएगी।

बताया जा रहा है कि खाली हो रहे सरकारी खजाने की माली हालत सुधारने के लिए कमलनाथ सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके तहत जिओ नेटवर्क, मोबाइल टॉवर और इसके अन्य इस्टेबिलेशन पर टैक्स वसूली की तैयारी हो गई है। प्रदेश भर में बीएसएनएल के अलावा केवल जिओ का नेटवर्क है, जो गांव-गांव तक नेटवर्क फैला है। इसकी खासियत यह है कि शहर से लेकर पिछड़े आदिवासी इलाकों तक भी जिओ का ही नेटवर्क यूज किया जाता है। इसके लिए अंबानी समूह ने बकायदा फाइबर लाइन बिछाई है। जिस पर कमलनाथ सरकार ने टैक्स लगाने का फैसला किया है।