Old Car Scrapping Policy 2026: पुरानी कार स्क्रैप करो, नई गाड़ी पर पाओ 25% टैक्स छूट और बंपर मुनाफा!

Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jan, 2026 09:54 PM

scrap old car get big benefits on new vehicle

अगर आपकी कार अब भी गैराज या सड़क किनारे धूल फांक रही है, तो यह खबर आपके लिए कमाई और बचतदोनों का सुनहरा मौका है।

ग्वालियर। अगर आपकी कार अब भी गैराज या सड़क किनारे धूल फांक रही है, तो यह खबर आपके लिए कमाई और बचत—दोनों का सुनहरा मौका है। केंद्र सरकार की व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत अब 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को स्क्रैप कराकर न सिर्फ मोटी रकम पाई जा सकती है, बल्कि नई कार खरीदने पर टैक्स में बड़ी छूट और कंपनियों से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है।

ग्वालियर में कैसे करें पुरानी कार स्क्रैप? जानिए पूरा प्रोसेस

परिवहन विभाग के अनुसार वाहन स्क्रैपिंग की प्रक्रिया अब पूरी तरह डिजिटल, सुरक्षित और पारदर्शी हो चुकी है। वाहन मालिक को अपनी पुरानी कार सिर्फ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी में ही जमा करनी होगी। ग्वालियर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसे सेंटर तेजी से विकसित हो रहे हैं।

स्क्रैपिंग के लिए जरूरी दस्तावेज

वाहन का मूल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)

फिटनेस सर्टिफिकेट

आधार कार्ड और पैन कार्ड

यह भी जांच होती है कि वाहन पर कोई लोन या आपराधिक मामला लंबित न हो

कैसे बनता है स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट?

स्क्रैपिंग के दौरान वाहन के चेसिस नंबर वाले हिस्से को काटकर अलग किया जाता है। इसकी फोटो और जानकारी सरकारी पोर्टल पर अपलोड की जाती है। वाहन पूरी तरह नष्ट होने के बाद मालिक को डिजिटल “सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट” जारी किया जाता है, जो आगे मिलने वाले सभी फायदों की चाबी होता है।

पुरानी कार स्क्रैप करने के जबरदस्त फायदे

स्क्रैप वैल्यू का कैश फायदा

वाहन के वजन और उसमें मौजूद स्टील, एल्युमीनियम व अन्य धातुओं के आधार पर कार की कीमत का 4 से 6 प्रतिशत तक रकम सीधे खाते में मिलती है।

नई कार पर रोड टैक्स में बड़ी छूट

स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट दिखाने पर नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में 25% तक रोड टैक्स में छूट मिल सकती है।

कार कंपनियों से एक्स्ट्रा डिस्काउंट

कई नामी ऑटोमोबाइल कंपनियां स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट पर ₹5,000 से ₹20,000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही हैं।

पर्यावरण और सुरक्षा—दोनों को फायदा

विशेषज्ञों के अनुसार पुरानी गाड़ियां नई कारों के मुकाबले 10 से 12 गुना ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं। ग्वालियर जैसे शहरों में, जहां सर्दियों में स्मॉग बड़ी समस्या बन जाता है, स्क्रैपिंग पॉलिसी हवा की गुणवत्ता सुधारने में अहम भूमिका निभा रही है। साथ ही नई गाड़ियों में आधुनिक सेफ्टी फीचर्स होते हैं, जो सड़क हादसों में जान बचाने में मददगार साबित होते हैं।

अगर आपके पास पुरानी कार है, तो उसे कबाड़ में खड़ा रखने के बजाय स्क्रैप कराइए, पर्यावरण बचाइए और नई गाड़ी पर डबल फायदा उठाइए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!