Edited By Vikas kumar, Updated: 23 Oct, 2019 05:11 PM

मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने गरीबों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दिवाली के शुभ अवसर पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार गरीब के घर में अंधेरा खत्म करने जा रही है। सरका...
भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने गरीबों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दिवाली के शुभ अवसर पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार गरीब के घर में अंधेरा खत्म करने जा रही है। सरकार अब दिवाली से पहले हर गरीबों के घर मिठाई और कपड़े बांटेगी। जिसके चलते आनंद मंत्रालय के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि दीपावली पर सरकार गरीबों और असहाय लोगों के घर जाएगी और उन्हें भी दीपावली मनाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं देगी।

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ‘कमलनाथ जी की सरकार प्रदेश की जनता के हित में काम कर रही है। इसलिए जॉय ऑफ गिविंग के तहत गरीबों को मिठाई और कपड़े बांटे जाएंगे। जिससे गरीब भी दिवाली का आनंद ले सकेंगे। इसके बाद शर्मा ने लोगों से मिट्टी कि दिए खरीदने की समझाइश देते हुए कहा कि ‘प्रदेश के चीत्रकूट में दिवाली पर एक मेला लगता है। इस मेले को सरकार राज्य स्तरीय मेला घोषित करेगी’। उन्होंने कहा कि चित्रकूट से कांग्रेस के विधायक निलांशु काफी लंबे समय से यह मांग कर रहे थे जिसे अब मान लिया गया है।