Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Feb, 2024 10:49 AM

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के दिग्गज नेताओं से अचानक मुलाकात की है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के दिग्गज नेताओं से अचानक मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की और शाम को छिंदवाड़ा कलेक्टर को हटा दिया गया है। इस मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को हटा दिया है।
मनोज पुष्प को हटाकर शैलेंद्र सिंह को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है। भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात को लेकर कमलनाथ से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के विषय में बात करने आया था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा को लेकर बात की है। छिंदवाड़ा के विकास की बात करने गया था।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद सियासत गर्म हो गई है। कमलनाथ पिछले 1 महीने में तीन बार मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर चुके हैं। एक बार खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव कमलनाथ से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे थे।